Ticker

6/recent/ticker-posts

Top 10 Ideas for YouTube Channel Hindi

Top 10 Ideas How to Choose Best Youtube Channel Name Full Guide in Hindi


Impression is the Last Impression! यह बिलकुल सही है. बात किसी व्यक्ति, जगह, वेबसाइट या YouTube Channel की हो सभी जगह नाम का फर्क पड़ता है. नाम जितना Sweet, Catchy, Memorable होगा उतनी ही अच्छी बात है.


Online Make Money का कई तरीका है. जिसमे YouTube बहुत ही पोपुलर तरीका है. इसके लिए कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना होता है. यदि आप भी YouTube में अपना Career तालाश रहे हो तो यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद है.



आज हर व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहता है और सभी के मन में एक ही तरह का सवाल आता है चैनल कैसे शुरू करें और चैनल का नाम क्या होना चाहिए?

चैनल का नाम बहुत जरूरी है. क्यूंकि आगे जब तक काम करोगे यही बोना है. नमस्कार मैं Rachna Shakya, और आपका आपने यूट्यूब चैनल Rachna Shakya पर स्वागत है.

कुछ लोग ऐसा भी बोल सकते हैं, Hi, This is your boy Chaman Chatu and welcomes you again to my channel Chaman Chatu ke Chatkare!

कोई भी नाम रखने से पहले एक बार ऐसा बोल कर जरूर देख लेना चाहिए.

Table of Contents [hide]

1 Top 10 Channel Name Ideas
2 Top 10 Tips Select YouTube Channel Name
2.1 Choose One Word Name
2.2 Choose Two Words Channel Name
2.3 About Channel Name
2.4 Popular Name
2.5 Name Generator
2.6 Choose Same as Domain and username
2.7 Duplicate Name
2.8 Avoid Abusive Word
2.9 Creative Name
2.10 Some Thing Different

3 You May Also Read
4 Conclusion YouTube Channel Name
Top 10 Channel Name Ideas
YouTube Channel Create करते समय एक बात का ध्यान देना होता है. YouTube Channel Name, YouTube User Name और Custom URL. जब भी Channel Create करें इसे नज़र अंदाज़ नहीं करें.

जब भी कोई User Channel के Home Page तक आता है तो कुछ जरूरी चीज़ों को ज्यादा ध्यान से देखता है. जैसे – Channel Name, Channel Art, Channel Logo, About Tab और Channel Custom URL. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस जानकारी को लिखा गया है.

Channel Create करने के लिए Mobie / Computer, Internet Connection, Gmail Id के साथ एक अच्छा सा नाम भी होना चाहिए. कुछ अलग और अच्छा नाम रखने के फायदें ही फायदें हैं.

नाम कुछ अलग होने से Search Result में जल्दी सामने आ जाता है. जिससे कोई भी व्यक्ति Channel को आसानी से ढूंढ सकता है.

मेरे एक मित्र ने कुछ दिन पहले एक Youtube Channel बनाया लेकिन, 10 विडियो अपलोड करने के बाद भी उसका चैनल सर्च रिजल्ट में नहीं दिखता है. इसका कई वजह हो सकता है है जिसमें से एक चैनल का नाम है.
जिस नाम से उसने चैनल बनाया उस नाम से कई और चैनल पहले से मौजूद है. यही वजह है उसका चैनल अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है.

top 10 youtube channel name ideas
Top 10 Best Tips to choose youtube channel ideas
इन्टरनेट की दुनिया में मतलब Virtual World में अपनी पहचान बनाने के लिए YouTube the best way है. कभी भी मिलता जुलता नाम नहीं रखें. इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा है.

जैसे इस ब्लॉग का YouTube Channel Name “Rachna Shakya” है. अब यदि YouTube पर Rachna Shakya Search करो तो Channel नहीं दिखता है. क्यूंकि Rachna और Shakya दोनों ही Word से कई Channel पहले से बना हुआ है.

Youtube Channel की बात करें तो यहां कुछ ऐसे चैनल हैं जिन पर लाखों में सब्सक्राइबर, व्यूज और विडियो डाला हुआ है. ऐसे में प्रतिस्पर्धा (Competition) बहुत ज्यादा है.

यदि आप खुद का ब्रांडिंग चाहते हैं तो खुद के नाम से चैनल बनाना चाहिए, इसके पीछे कई कारण है.

खुद को ब्रांड बनाना (Self Branding)
खुद को इन्टरनेट सेलेब्रिटी बनाना
Face Vlaue

जब 100,000 (100k) सब्सक्राइबर पूरा हो जायेगा तो यूट्यूब की तरह से Acknowledgement आता है जिस पर चैनल का नाम लिखा होता है.
यदि चैनल आपके नाम से होगा तो आपका नाम लिखा होगा. नीचे प्ले बटन भी दिया गया है. जिसे आप देख सकते हो. इसे सिल्वर प्ले बटन कहते हैं.
YouTube Silver Button


Youtube Silver Play Button
इस सिल्वर बटन पर चैनल का नाम लिखा होता है.
यदि खुद का नाम चाहिए तो अपने नाम से चैनल की शुरुआत करें.
ऐसे करने से चैनल के साथ आपका नाम मतलब आप भी पोपुलर हो जाओगे.
जब भी कोई चैनल का सर्च करेगा तो आपका नाम ही सर्च हो रहा है. इससे इन्टरनेट सेलेब्रिटी का राह आसान हो जाता है.
यूट्यूब पर हर दिन हजारों में चैनल बन रहा है कई यूट्यूबर ऐसे हैं जिनके पास कई चैनल है मतलब इनके पास Multiple Youtube Channel है जिसमे सब्सक्राइबर भी बहुत है.

ऐसे में किसी नए चैनल का सब्सक्राइबर, व्यूज, और वाच टाइम बढाने के लिए बहुत पापड़ नहीं बेलना (मेहनत करना) पड़ता है. यूट्यूब चैनल के लिए एक ऐसा नाम चुनना चाहिए जो सबसे अलग हो और Video Category (Niche) से मिलता जुलता हो.

यदि आप आपने फिल्ड से जुड़ा हुआ नाम नहीं रखते हैं तो नाम से काम समझ नहीं आता है. वैसे ज्यादा अच्छा है नाम ऐसा हो जिसमें आप कुछ भी कर सको. जैसे Scoop Whoop इससे यह समझ नहीं आता आप चैनल पर किस तरह का विडियो अपलोड करेंगें?

नाम में कैटेगोरी को तभी शामिल करें जब सिर्फ एक ही तरह का विडियो अपलोड करना हो. यदि आप अलग अलग तरह का विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो कोई अलग नाम ही चुने.

यहां टिप्स से संबंधित कुछ भी अपलोड किया जा सकता है. अक्सर यहां हर तरह की जानकारी और टिप्स शेयर किया जाता है. जैसे यह जानकारी Top 10 Best Tips to Choose Best Youtube Channel Name के बारें में लिखा गया है.

Top 10 Tips Select YouTube Channel Name

Youtube Channel Name Select करने से पहले तय करें यहां किस तरह का विडियो अपलोड करना है? हो सकता है आपके मन में सवाल हो किस तरह का विडियो अरे मेरा कहने का मत्कैलब है विडियो में खुद आना है या पिछे से बोलने वाला विडियो बनाना है.

नाम हमेशा छोटा और प्यारा ((Short & Sweet) होना चाहिए. KISS यह Word हमेशा याद रखें. Keep It Simple and Short. मतलब हमेशा Simple और Short के बारें में ही सोचना चाहिए. कुछ नाम ऐसे होते हैं जिसे याद रखना और औरों को बताना दोनों ही मुश्किल होता है.

Choose One Word Name

Channel या Website नाम रखने के लिए एक शब्द (Single Word) नाम ही कोशिश करें. Single Word Name याद रखना बहुत आसान होता है.

Single Word Name अपने आप में unique होता है. जो जल्दी Famous हो सकता है. लेकिन अभी Youtube पर इतना Channel हो चुका है कि Single Word Name ढूँढने में समय लग सकता है.

ध्यान रहे एक शब्द का मतलब यह नहीं की कुछ भी नाम रख लिया. इसके लिए समय दें जो नाम आप Select कर रहे हैं उसे Search करने पर कौन सा Channel पहले आता है क्या Same Name से कोई Channel है या नहीं.

यदि Same Name से कोई Channel है तो कोई और नाम चुने.

Choose Two Words Channel Name

Content Related दो शब्द का Channel Name भी चुन सकते हैं. Two Words Combination भी अच्छा होता है. Channel में Maximum तीन words रखें. इससे ज्यादा Words का नाम अच्छा नहीं रहेगा.

Two Words Channel नाम कई हैं. इसी Website का Youtube Channel Name देखें तो दो Words का है. Guruji और Tips. लेकिन Rachna word से भी कई Channel हैं और Tips से भी कई Channel हैं. इसीलिए Rachna Shakya search करने पर चैनल नहीं दिखता है.

यह गलती आपको नहीं करना है.

About Channel Name

नाम से Channel का purpose Explain हो जाये तो अच्छी बात है. यदि नहीं तो About Tab, PlayList, Channel Art यहाँ सभी बातें आपके दर्शक को पता होना ही चाहिए.

Channel को Famous करने के लिए कुछ अलग करना होगा. सिर्फ video upload करने से नहीं होगा.

Video के साथ – साथ कई बातों पर ध्यान देना होगा. Channel में About Section होता है. इस About Section में Channel के बारें में Complete Detail लिखें.

Popular Name

YouTube Channel के लिए Popular Name चुनें. इससे Channel की Popularity बढ़ जाती है.

इसके लिए Paper पर कुछ नाम लिखें. इसके लिए Internet का Help नहीं लें तो ज्यादा अच्छा है.

अब इन नाम को Youtube पर search करें. यदि same Name से कोई और Channel दिखता है तो दूसरा नाम try करें.

यदि Channel नहीं दिखता है तो इस नाम को Consider किया जा सकता है.

Content के According Synonyms भी ढूंढ सकते हैं.

Name Generator

कुछ दिन पहले Domain name generator tool के बारें में एक जानकारी सझा किया गया था. ठीक वैसे ही YouTube Channel Name Generator भी है. इसके लिए SpinXO इसका Use कर सकते हैं.  http://www.spinxo.com/


इस वेबसाइट में Username Generator के नीचे दिया गया फॉर्म भरना है और स्पिन (Spin) बटन दबाना है.

  • Name or Nickname
  • What are you like?
  • Hobbies?
  • Things you Like
  • Important Words?
  • Numbers?

स्पिन (Spin) बटन दबाते ही सिस्टम आपके लिए कई नाम दिखायेगा. यहां से कोई एक नाम चुन सकते हैं. यह विकल्प यूजरनेम के लिए है. Youtube के लिए तीसरे टैब में YouTube Names दिखेगा. इसे चुन लें तो यह फॉर्म कुछ ऐसा दिखेगा.

youtube name generator tool
youtube name generator tool
  • Topic(s)
  • Focus or niche?
  • Any other keywords?
  • Things You Like
  • Important Words?
  • Numbers?

यदि इस Name Generator Tool से नाम Generate करने में कोई दिक्कत हो तो कमेन्ट में जरूर पूछें.

Choose Same as Domain and username

Youtube Channel Name choose करने में सावधानी बरतें. जिस नाम से चैनल है उस नाम से डोमेन भी मिल जाये तो बहुत अच्छा है.

जब चैनल थोड़ा पोपुलर हो जाये तो वेबसाइट की जरूरत होगी. यदि Top Level Domain नहीं रहा तो इसे खरीदना बहुत महंगा हो सकता है.

चैनल शुरू करने से पहले ही .com extension के साथ Domain Name Check कर लें. चैनल बनाने के बाद डोमेन भी खरीद लेना चाहिए 

Duplicate Name

कभी भी ऐसा नाम नहीं चुनना चाहिए जो पहले से यूट्यूब पर मौजूद हो. हां यदि उस चैनल पर बहुत कम विडियो डाला हो और सब्सक्राइबर भी कम हो तो जरूर आप उस नाम से चैनल शुरू कर सकते हैं.

Duplicate Name से जल्दी पोपुलर नहीं हो सकते हैं. यूजर किसी और की तलाश में आप तक पहुंच तो जायेगा लेकिन, यह ज्यादा दिन तक काम नहीं करेगा.

ज्यादा समय के लिए यूट्यूब के साथ नहीं रहना है तो कोई भी नाम ले सकते हैं. सब बढ़िया है. Duplicacy से बचें इससे कोई फायदा नहीं बल्कि नुकसान है.

Avoid Abusive Word

चैनल नाम के लिए कभी भी गलत शब्द (abusive word) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चैनल के नाम में तो बिलकुल भी नहीं करें.

चैनल में गलत शब्द इस्तेमाल करने से थोड़ी देर के लिए वाह वाही संभव है. लेकिन इसका असर बहुत बुरा होता है.

गलत, गलत होता है. 100 गलत मिलकर भी एक सही नहीं हो सकता है और गलत का कोई भविष्य नहीं है. कुछ समय के लिए इससे लाभ मिल सकता है लेकिन लम्बे समय तक इससे लाभ नहीं मिल सकता है.

Creative Name

कोशिश करें एक Creative नाम मिल सकें. जो आसानी से याद रह सके. Example Rachna Shakya इसमें कोई abusive word नहीं है लेकिन सुनने में कुछ अजीब लगता है.

शायद यही वजह है कि User को Catchy लगता है.

नाम कुछ ऐसा हो जो यूजर के दिमाग में जगह बना ले. इसके लिए कोई extra मेहनत नहीं करना पड़ें.

Channel Content के अनुसार नाम select करें इसका फायदा जरूर मिलेगा.

Some Thing Different

नाम में कुछ नहीं है. नाम में बहुत कुछ है. जी हाँ यह आपके सोचने पर depend करता है.

यदि Content दमदार हो तो बिना नाम के भी चल जायेगा और नाम कितना भी दमदार हो Content दमदार नहीं है तो कुछ नहीं हो सकता.

जिस किसी topic related video बना रहे हो कुछ अलग करने की कोशिश करें

Post a Comment

1 Comments